सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा ने महिला एवं बाल विकास विभाग को महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा को समाप्त करने हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाने के निर्देशित थे। जिसके परिपालन में आज जिला स्तर पर स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में आयोजित हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उपस्थित युवा मितान क्लब एवं अन्य प्रतिभागियों को महिला हिंसा, साइबर क्राइम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के अपराध के संबंध में सखी वन स्टॉप के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही यह जानकारी उनके मानस पटल पर अंकित रहे इस संबंध में उन्हें ब्रोशर का वितरण भी किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2022 तक विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।