बलरामपुर: परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय रायपुर के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के निर्देशन व सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आर.के.त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के सातवें दिन जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पस्ता में गेटकीपर ट्रेनिंग ऑन सुसाइड प्रिवेंशन की कार्यशाला आयोजित कर शिक्षकों तथा छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया, कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को स्वयं तथा अन्य लोगों को आत्महत्या के जोखिम कारकों को पहचानने, बचाव के सही तरीकों व आत्महत्या से संबंधित भ्रांतियों, तथ्यों की जानकारी दी गई। विद्यर्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर आत्महत्या रोकथाम का संदेश दिया गया, साथ-ही आत्महत्या मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने हेतु शपथ लिया गया।