सूरजपुर:  देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत जिला सूरजपुर प्रशासन एवं आयुष विभाग के  जिला  आयुष अधिकारी डॉ शशिबाला जायसवाल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ डिजिटल ग्राम सूरजपुर अंतर्गत  सिलफिली महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता एक्का, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन के प्रभारी प्रो. अमित सिंह बनाफ़र, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी प्रो. भारत लाल कंवर की उपस्थिति में छात्रों को अभियान के जिला समन्वयक डॉ संतोष सिंह द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से देश के प्रकृति परीक्षण के संबंध में बता कर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाये गये प्रकृति परीक्षण एप्लीकेशन के संचालन एवं इसके लाभ के बारे में बताकर जागरूक किया गया कि कैसे हम अपनी स्वयं की प्रकृति वात, पित या कफ, त्रिदोष है जाने और उसके अनुसार दिनचर्या, ऋतुचार्य, आहार विहार, संतुलित जीवन शैली अपना कर निरोगी  व  आयु लम्बी कर सकते है और भारत को स्वस्थ और सशक्त बनाने में संकल्प के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने में अपना योगदान दे सकते हैं एवं 18 से 70 वर्ष तक के अधिक से अधिक लांेगो का प्रकृति परीक्षण कराने की अपील किया गया, प्रोजेक्टर में छात्रों को आयुष मंत्रालय द्वारा बनाये गये अभियान के थीम वीडियो को दिखाया गया एवं  आयुष विभाग सूरजपुर के चिकित्सकों के दल डॉ सुधीर कच्छप, डॉ योगेश पाण्डेय, डॉ रणविजय सिंह, डॉ परमेश्वर पटेल द्वारा छात्रों का प्रकृति परीक्षण किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!