बलरामपुर: गत दिवस शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज के प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तकनीकी शिक्षा महत्व तथा जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीएसवीटीयू द्वारा प्रस्तावित स्कूल शिक्षा मित्र के तहत संस्था के आस-पास के अन्य शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा आमंत्रित किया गया। कार्यशाला में पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने की प्रक्रिया, अनुसूचित क्षेत्र के जिलों में प्रवेश के प्रावधान, विविध प्रकार के स्कॉलरशिप, भविष्य में प्राप्त होने वाले रोजगार के अवसर एवं उच्च तकनीकी शिक्षा इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं को संस्था के सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल के प्रयोगशालाओं, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब का भ्रमण कराया गया। कार्यशाला में संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी, प्रवेश प्रभारी, व्याख्यातागण, कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।