बलरामपुर: शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली (यूडाइस) के तहत् वर्ष 2022-23 के संकलन हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समस्त विकासखण्डों में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित विकासखण्ड के स्त्रोत समन्वयक, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त संकुल समन्वयक, एमआईएस को-ऑर्डीनेटर, लेखापाल व बीआरपी शामिल हुये।

कार्यशाला में जिला प्रोग्रामर विजय कुमार कुशवाहा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर शिक्षा मंत्रालय के मार्गदर्शन में सभी राज्यों के समस्त प्रकार के प्रबंधन वाले स्कूलों से यूडाइस डाटा का संकलन वर्ष 2001-02 से ऑफलाइन किया जा रहा था, जिसके बाद शैक्षणिक सत्र 2018-19 से ऑनलाइन यूडाइस डाटा का संकलन किया जा रहा है, यूडाइस डाटा के तहत् शाला की मूलभूत जानकारी/भौतिक संसाधन, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की जानकारी संकलित की जाती है, संकलित आंकड़ो के आधार पर समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना व बजट का निर्माण किया जाता है। यूडाइस प्लस डाटा विभाग का एक महत्वपूर्ण डेटाबेस है, जिसके आधार पर शासन की अनेक योजनाओं का भी निर्माण व क्रियान्वयन किया जाता है, इसके साथ ही जिले में 2289 शालाएं संचालित है, विद्यार्थी मॉड्यूल के तहत् विद्यार्थी वार जानकारी 72 बिंदुओं में भरा जाना है। कार्यशाला में प्रोग्रामर द्वारा सभी शालाओं से यूडाइस डाटा वर्ष 2022-23 के संकलन ऑनलाइन किये जाने हेतु उक्त तीनों मॉड्यूल की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि डेटा में त्रुटि न रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!