रायपुर: दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के मनोविज्ञान विभाग, एनसीसी एयरविंग, और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में “NEP 2020 के परिप्रेक्ष्य में परीक्षा की तैयारी कैसे करें” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. राकेश डेढ़गवे (शासकीय महाविद्यालय, तिल्दा) थे।
इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. अग्रवाल ने परीक्षा की तैयारी के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ और आत्मविश्वासी रहने की अहमियत बताई। स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार चौबे ने विद्यार्थियों को गहरे अध्ययन और मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। डॉ. अजय कुमार चंद्राकर (विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग) ने समय प्रबंधन और परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई की योजना में छोटे और सटीक लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी।
मुख्य वक्ता डॉ. राकेश डेढ़गवे ने छात्रों को गेसिंग और मॉडल पेपर्स से दूर रहने की सलाह दी और गहरे अध्ययन की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यशाला के दौरान अस्तित्व मानिकपुरी और शुभ्रा सिंह ठाकुर ने “माइंड रिलैक्सिंग डांस” सत्र के माध्यम से छात्रों को तनावमुक्त किया। कार्यशाला में डॉ. विजय कुमार चौबे ने ओएमआर शीट भरने की बारीकियां समझाईं, और सह-संयोजक डॉ. अमन झा ने मनोवैज्ञानिक गतिविधियाँ आयोजित कीं, जिनमें “बलून एक्टिविटी” और “लाफिंग एक्टिविटी” शामिल थीं।
कार्यक्रम की सफलता में डॉ. अजय कुमार चंद्राकर, डॉ. गणेश शंकर पांडे, और डॉ. लोकेश्वर प्रसाद सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शकुंतला दुल्हानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया, और कार्यक्रम के अंत में डीजे के आयोजन से विद्यार्थियों को मनोरंजन का अनुभव भी हुआ।