अंबिकापुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉक्टर रिजवान उल्ला के संरक्षण एवं मनोविज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर तृप्ति विश्वास एवं ज्योति लकड़ा प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग के कुशल मार्गदर्शन में 2 अप्रैल 2024 को विश्व ऑटिज्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता विषय विशेषज्ञ एनएमएचपी नर्सिंग ऑफिसर मनोज कुमार बिसेन रहे । उन्होंने अपने व्याख्यान में ऑटिज्म क्या है लक्षण प्रभाव एवं निदान को विस्तार से बताते हुए इसके उपचार पर प्रभावशाली ढंग से व्याख्यान दिया। ऑटिज्म की स्पष्ट स्थिति का आंकलन करने के लिए निर्मित यंत्र को भी विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित डॉक्टर जर्मिना तिर्की विभाग अध्यक्ष प्राणी शास्त्र डॉक्टर संगीता पांडेय विभाग अध्यक्ष गणित, शुभम पोद्दार जन भागीदारी शिक्षक मानव शास्त्र विभाग, मनोविज्ञान के छात्र सौम्या सिंह, माधुरी सिंह के प्रश्नों का संतुष्ट उत्तर दिया । धन्यवाद ज्ञापन से पूर्व मनोज कुमार बिसेन द्वारा लाफटर थेरेपी प्रायोगिक तौर पर कराया गया जिसमें सभी उपस्थित सहभागियों ने सक्रिय सहभागिता दी।
इस कार्यक्रम का संचालन चतुर्थ सेमेस्टर मनोविज्ञान की छात्रा मुस्कान ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अभिषेक गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर आभा जायसवाल विभाग अध्यक्ष हिंदी ,डॉक्टर रश्मि इंग्ले जन भागीदारी शिक्षक मानवशास्त्र सोहनी सिंह जन भागीदारी शिक्षक मनोविज्ञान, अल्पना भारती प्रयोगशाला शिक्षक आदि उपस्थित रहे मनोविज्ञान के छात्र छात्राओं के साथ मानव शास्त्र एवं समाजशास्त्र के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।