सुरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शषि तिर्की के मार्गदर्शन में एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम अंतर्गत 04 फरवरी 2022 को जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन करते हुये 30 वर्ष के उम्र से अधिक समस्त पुरूष एवं महिलाओं का कैंसर स्क्रिनिंग तथा ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर का जॉच किया गया तथा समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर में लोगों को कैंसर के बारे में जन जागरूकता करते हुये वेलनेस गतिविधियॉ भी सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। एन.सी.डी. जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल के द्वारा बताया गया की कैंसर से घबरायें नहीं यह एक लाईलाज बीमारी नहीं है, इसका इलाज संभव है। अगर शरीर में किसी भी प्रकार का असामान्य परिर्वतन दिखाई दे तो तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जा कर इसकी जॉच करावें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने के बारे में बताया तथा सभी किषोरावस्था की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के बचाव हेतु पूर्व में टीका लगवाने हेतु आग्रह किया गया साथ ही सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ शषि तिर्की ने स्तन कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी देेते हुए लोगों से यह अपील की है कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को अपनी जॉच अवष्य कराना चाहिए, एवं सभी महिलाए अपने मासिक धर्म के पश्चात 07 दिवस के अंदर अपनी शारीरिक जॉच अवष्य करें। नोडल अधिकारी ने बताया की जिले के समस्त सामुदायिक केन्द्रों में तथा जिला चिकित्सालय में अभी तक 50 महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर के स्क्रिनिंग हेतु निःशुल्क व्ही.आई.ए. जॉच प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्सों के द्वारा प्रदान की जा चूकी है, तथा भविष्य में समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटरों में यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जावेगी। कैंसर से ग्रसित मरीजों को जिला चिकित्सालय में दीर्घायु यूनिट के माध्यम से अभी तक 43 मरीजों का सफलतापूर्वक किमोथेरेपी प्रदान की जा चूकी है तथा 06 ब्लड कैंसर (सी.एम.एल.) के मरीजों को पंजीकृत करते हुये प्रत्येक माह गोली इमेटिनिब की दवाई निःशुल्क प्रदान की जा रही है। उक्त कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही साथ कैंसर मरीजों के परिजन भी उपस्थित थे।