बलरामपुर: जिले में 11 नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व फाइलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिले के फाइलेरिया रोगियों को रोग प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया। जिले ने फाइलेरिया के रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है तथा फाइलेरिया से प्रभावित 16 जिले में से धमतरी के बाद बलरामपुर ही ऐसा जिला है जो फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में आगे बढ़ा है। वर्तमान में जिले में फाइलेरिया के कुल 14 रोगी हैं, जिनको प्रतिवर्ष फाइलेरिया रोग प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के साथ ही फाइलेरिया रोगियों को टब, मग, टॉवल भी प्रदाय किया गया। जिले में फाइलेरिया के उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र व जिला चिकित्सालय में सम्पर्क किया जा सकता है। जिला चिकित्सालय में फाइलेरिया की जांच व निःशुल्क उपचार उपलब्ध है।फाइलेरिया दिवस के अवसर पर जिले को हाइड्रोसील मुक्त जिला बनाने की भी शपथ ली गई। अभी जिले में कुल 45 चिन्हांकित रोगी है, जिनका इलाज कर जिले को हाइड्रोसील मुक्त जिला बनाया जाएगा।