बलरामपुर: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिले में कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले मलेरिया बीमारी से लड़ने विश्व मलेरिया दिवस सभी विकासखण्डों में मनाया गया। जिसके तहत् विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे रैली, चित्रलेखन, नारा लेखन, पम्पलेट वितरण, जागरूकता वाहन के माध्यम से मलेरिया मुक्त बलरामपुर-रामानुजगंज बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता लायी गयी।

गौरतलब है कि जिले में मलेरिया की स्थिति पहले से बेहतर हुई है, सभी ग्राम पंचायतों में मितानिन कार्यक्रम के माध्यम से मितानिन दीदीयों द्वारा नारा लेखन व रैली का आयोजन किया गया। साथ ही पारा बैठक लेकर मितानिन दीदियों के द्वारा मलेरिया रोग से बचाव एवं उपचार पर चर्चा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में मलेरिया उन्मूलन हेतु क्रॉस बॉर्डर मीटिंग राज्य शासन के सहयोग से रामानुजगंज में आयोजित किया जायेगा। जिसमे झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश राज्य के सीमावर्ती जिलों के अधिकारी शामिल होगें तथा मलेरिया रोग के विषय में आपसी समन्वय के तहत् सीमावर्ती क्षेत्रों में इसके रोकथाम एवं बचाव पर चर्चा की जाएगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि मलेरिया बीमारी को लेकर हम सतर्क हैं, पूर्व में जिले में वर्ष 2017 में 11008 मलेरिया रोगी थे परंतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के आपसी समन्वय तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले को मलेरिया मुक्त बनाने हेतु सभी विकासखण्डों में मलेरिया मुक्त अभियान व मच्छरदानी वितरण, मलेरिया जागरूकता रैली व जागरूकता रथ का आयोजन किया गया जिसका बेहद ही प्रभावशाली असर देखने को मिला तथा वर्ष 2022 में कुल 73 मलेरिया से पीड़ित है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!