बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में विगत दिवस को जिले के सभी विकासखण्डों, स्कूलों, हॉस्टलों में विश्व मुख दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि अधिकतर जनसंख्या मुख से जुड़े चुनौतियों से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि मुंह की गंदगी और सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बड़ी बीमारी को आमंत्रित कर सकती है। इसके लिए प्रतिदिन दांतो की सफाई कर स्वयं को स्वस्थ्य रखना आवश्यक है।
विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर जिले के प्राथमिक व माध्यमिक पहाड़ी कोरवा शिक्षा कन्या आश्रम राजपुर में चेकअप कर दांत सफाई संबंधी जानकारी दी गई एवं सभी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टूथकिट वितरित किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. खुशबू रानी सिंह ने बताया कि मुंह की सेहत के लिए जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दांत संबंधी सेवा दिया जाता है किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर संपर्क कर अवश्य उपचार करवाएं।