कुसमी: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बलरामपुर जिला ब्रांच के द्वारा 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस जिला अस्पताल में केक काटकर एवं रक्तदान कर मनाया गया।
उक्त बारे में जानकारी साझा कर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष फार्मासिस्ट संतोष यादव ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पंकज मसीह एवं महासचिव फार्मासिस्ट लव प्रकाश देवांगन के आह्वान पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बलरामपुर जिला शाखा के सभी पदाधिकारीयों एवं फार्मासिस्ट के द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया. उक्त फार्मासिस्ट एसोसिएशन भारत देश का सबसे बड़ा फार्मासिस्टों का संगठन हैं जो फार्मासिस्ट के हितों लिए साथ-साथ हेल्थ सिस्टम को मजबूती प्रदान करने के लिए तत्पर है. जिनकी छत्तीसगढ़ की शाखा भी स्वास्थ्य प्रणाली मैं व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत है।
रक्त दान के अवसर पर उक्त एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष फार्मासिस्ट संतोष यादव, प्रदेश संगठन सचिव सुरेंद्र नेताम, जिला संयोजक अमजद खान, जिला अध्यक्ष उमाकांत यादव,जिला महासचिव हेमंत मिश्रा,उपाध्यक्ष आकाश भगत, उपाध्यक्ष सूरज यादव,उपाध्यक्ष संतोष रवि,कोषाध्यक्ष बबन यादव एवं अन्य फार्मासिस्ट साथी उपस्थित थे। फोटो संलग्न