सूरजपुर: वसंत पंचमी के अवसर पर वीणा वादिनी मा सरस्वती पूजन आज श्रद्धाभक्ति और उत्साह के माहौल में मनाया गया। नगर के कला केंद्र व शैक्षणिक संस्थानों में सुबह से ही बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में स्कूल पहुंचे व कला केंद्र में जिला सीईओ राहुल देव ने विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की, साथ ही कला केंद्र में बच्चों के द्वारा माँ सरस्वती की स्तुति किया व कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमाओं की स्थापना भी की गई है, जहां भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की जा रही है।

विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती पूजन को लेकर आज सुबह से ही स्कूली बच्चों में भक्ति भाव नजर आया। शैक्षणिक संस्थानों सहित नगर के सभी निजी व शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में माहौल पूरी तरह मां सरस्वती की अराधना में डूबा रहा। बच्चे पारंपरिक परिधान में पूजन सामग्री लेकर स्कूल पहुंचे। बच्चे जहां धोती पहने थे, वहीं बच्चियां साड़ी पहन स्कूल पहुंचे। स्कूलों में विद्या दायिनी पूजा-अर्चना की गई जिसमें स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। परंपरानुसार छोटे बच्चों ने पढ़ाई की शुरूआत भी की। सरस्वती पूजा को लेकर शहर में भक्ति व उल्लास का माहौल बना रहा। वहीं जिला सीईओ ने वसन्त पंचमी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को कलम भेंट किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!