नई दिल्ली: इस वर्ष ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया मंचों पर क्रिप्टो से लेकर ओलिंपिक तक की चर्चा खूब रही। स्टेटिस्टा के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में दुनिया भर में 3.78 अरब मीडिया यूजर्स थे। अपने बढ़ते यूजर आधार के साथ इंटरनेट मीडिया अपने प्लेटफार्म को सुरक्षित और बेहतर जगह बनाने का प्रयास कर रहा है…

ट्विटर

ट्विटर ने अपने मंच पर इस साल कई नये फीचर्स जोड़े। इस साल बर्डवाच नाम से एक पायलट प्रोग्राम लांच किया, जो यूजर्स को ऐसे ट्वीट्स को फ्लैग करने की अनुमति देता है, जो उनके अनुसार भ्रामक हैं। लोगों को उनके द्वारा शुरू की जाने वाली बातचीत पर अधिक नियंत्रण देने के लिए ट्विटर ने ‘कंवर्सेशिंग सेटिंग’ अपडेट शुरू किया है, जो यूजर को यह सुविधा देता है कि कौन ट्वीट पर रिप्लाई कर सकता है। इस वर्ष ट्विटर के फीचर में यह भी खास रहा कि फालोअर को ब्लाक किए बिना भी उसे रिमूव किया जा सकता है। कंपनी ने इस कार्रवाई को साफ्ट ब्लाक कहा। सेफ्टी फीचर को भी बेहतर किया गया। सेफ्टी मोड अस्थायी रूप से उन खातों को आटो-ब्लाक करता है, जो संभावित रूप से गलत भाषा के साथ ट्वीट का जवाब देते हैं।

इंस्टाग्राम

यह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म युवाओं के बीच लोकप्रिय है। इस साल इसमें प्रोफेशनल डैशबोर्ड के साथ रिसेंटली डिलीटेड, लाइव रूम जैसे कई फीचर्स जोड़े गए। लाइव रूम क्रिएटर्स को लाइव प्रसारण में अधिकतम चार लोगों को जोड़ने की क्षमता देता है। इसमें रीलों के लिए रीमिक्स विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है। प्लेटफार्म पर नया ‘कोलैब’ फीचर यूजर्स को नये फीड पोस्ट और रील शेयर करते हुए एक-दूसरे के साथ सहयोग करने की अनुमति देता है। स्टोरीज को टेक्स्ट में ट्रांसलेट करने की सुविधा जोड़ी गई।

फेसबुक

इस साल इस मंच पर कई नये फीचर्स जोड़े गए। फेसबुक ने भारत में यूजर्स के लिए नया रीडिजाइन किया गया पेज शुरू किया। लाइव आडियो रूम के साथ पाडकास्ट भी शुरू किया गया। हालांकि यह सेवा वर्तमान में केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध हैं, जो यूएस में रहते हैं। कंपनी ने इस साल रील्स लांच किया, जो एक नया वीडियो-शेयरिंग फीचर है। यह यूजर्स को फेसबुक एप में टेक्स्ट एनोटेशन के साथ शार्ट वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता है। उन यूजर्स के लिए लाइव चैट की घोषणा की गई, जिसका फेसबुक एकाउंट लाक हो चुका है।

वाट्सएप

भले ही प्राइवेसी पालिसी को लेकर वाट्सएप ही विवाद में क्यों न रहा हो, लेकिन कंपनी ने कई यूजर्स फ्रेंडली फीचर भी जारी किए। कोरोना के टीकाकरण की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए वाट्सएप चैटबाट की शुरुआत की गई। वाट्सएप ने मल्टी-डिवाइस फीचर जारी किया, जो यूजर को एक एकाउंट से चार डिवाइस चलाने की अनुमति देता है। इस साल कंपनी ने अपने प्लेटफार्म से डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर भी जोड़ा, जो मैसेज को खुद डिलीट करने के लिए डिफाल्ट टाइमर सेट करने देता है। खास यह भी रहा कि कंपनी ने वेब यूजर्स के लिए भी वीडियो और आडियो कालिंग फीचर की शुरुआत की। फिलहाल यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसके अलावा, चैट को आइओएस से एंड्रायड में ट्रांसफर करने की सुविधा, वायस मैसेज प्रीव्यू के साथ प्राइवेसी के उपाय भी जोड़े गए। वाट्सएप में मैसेज के स्तर को लेकर रिपोर्टिंग जैसी सुविधाएं भी जोड़ी गईं। यहां यूजर्स खास मैसेज को फ्लैग करके खातों को रिपोर्ट कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!