अंबिकापुर।होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में भूगोलवेत्ता, पर्यावरणविद लोकपाल चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया उत्तरप्रदेश से डॉ गणेश पाठक स्नातकोत्तर छात्राओं के बीच उपस्थित हुए।


कार्यक्रम का प्रारंभ भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा मिश्रा दिए गए स्वागत उद्बोधन द्वारा हुआ।कार्यक्रम की संरक्षक व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शांता जोसेफ द्वारा पर्यावरण अवनयन की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर छात्राओं से संवाद किया गया, उनके द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया,तथा पौधा प्रदान कर उनके प्रति सम्मान के भाव को प्रगट किया। डॉ गणेश पाठक ने छात्राओं के समक्ष पर्यावरण से जुड़े
गंभीर मुद्दों को बड़ी सरल भाषा में बड़े सहज ढंग से रखा और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत करते हुए इस दिशा में सार्थक पहल करने का आह्वान किया। छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में डाक्टर मृदुला सिंह विभागाध्यक्ष हिंदी तथा सुमन भगत सहायक प्राध्यापक हिंदी भी उपस्थित रहीं। भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापक चंदा यादव ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया एवं मनीषा राजवाड़े सहायक प्राध्याक भूगोल ने तकनीकी सहायता प्रदान कर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।समस्त कार्यक्रम प्राचार्य के संरक्षण व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!