कुसमी/कुंदन गुप्ता: ग्राम करकली का एक युवक मंगलवार दोपहर को गलफुल्ला नदी के तेज बहाव में डूब गया। जिसका शव 30 घंटे के बाद बुधवार को एनडीआरएफ के टीम को मिला है। युवक अपने घर का बड़ा बेटा था। जो अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। तभी तेज बहाव में डूब गया। डर से घबरायें दोस्तों ने परिजनों को देर रात इसके बारे में बताया। रात होने के बाद पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन करती रही। जिससे बुधवार सुबह तलाशी अभियान के लिए बलरामपुर से गोताखोरों को बुलाया गया।टीम ने नदी की गहराई से बालु में दबे युवक का शव बरामद किया हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया हैं।

ग्राम करकली निवासी साकीब खान पिता तबारक 15 वर्ष अपने तीन दोस्त दानिश, अनम व आफ़ताब के साथ मंगलवार दोपहर करीब 12 बजें कुसमी-राजपुर मार्ग में स्थित गलफुल्ला नदी नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान साकीब नदी की गहराई में चला गया है और तेज बहाव में फँसकर डूब गया। यह देखकर उसके दोस्तो ने उसे बचाने की कोशिश भी की परंतु उसका कुछ पता नही चला। डर से सहमे हुए दोस्तो ने इसके बारे में किसी को नही बताया। देर रात परिजनो ने तीनो दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि साकीब नदी में डूब गया हैं। परिजनों ने इसकी जानकारी कुसमी पुलिस को देर रात ही की। थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा ने दल-बल सहित नदी के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। परंतु उसका कुछ पता नही चला। बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की। टीम तीन अलग-अलग टीमों में बँटकर डीपाडीह तक रेस्क्यू किया परंतु उसका कुछ पता नही चला। एनडीआरएफ की टीम ने नदी के गहराई में तलाश शुरू की तब काफी मुश्किल से बालु में दबा युवक का शव बरामद किया गया।

लो-वोल्टेज बना जान का कारण

ग्राम करकली में दो दिनो से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। विद्युत आपूर्ति सही ढंग से नही होने से ग्रामीणों को पानी व दैनिक जीवन में कई प्रकार की समस्या हो रही है। शायद मृतक युवक पानी के अभाव में ही अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया हुआ था और काल में मुँह में समा गया। मृतक युवक नगर से बॉयज हायर सेकेण्डरी का 11वीं का छात्र था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!