कुसमी/ कुंदन गुप्ता: सामरी विधायक व संसदीय सचिव आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत लगातार गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं और पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बैठकर अपनी समस्या सुन रहे हैं। शनिवार को अभियान के तहत संसदीय सचिव ग्राम चैनपुर, हर्री, भुलसीकला, अमरपुर, मोतीनगर, जिरहुल, जिगनिया, व करकली गाँवो का दौरा करके ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी और उसके निराकरण व समाधान के लिए अधिकारियों से भी चर्चा की।
अभियान के तहत ग्राम संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संकल्प है कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणी व महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। प्रत्येक व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम के तहत विभिन्न गाँवों में पहुँचे संसदीय सचिव ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मांगों व समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को चर्चा कर लोगों की मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देशित किया है। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम, मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, पार्षद मो. वाहिद, फरीद खान, सोनू अली, राशिद आलम, लरंग सायं, जनपद पंचायत, राजस्व विभाग अधिकारी-कर्मचारी सहित सम्बंधित ग्राम के सरपंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों की शिकायत पर हटाया गया गोपीनगर सचिव
शुक्रवार को जनसंपर्क में निकले क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज से ग्राम गोपीनगर के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया की पंचायत सचिव लंबे समय से अनुपस्थित है। जिससे गोठान कार्य, पेंशन वितरण, राशन कार्ड संबंधित कार्य सहित अन्य कार्यों मे लापरवाही की जा रही है। जिला पंचायत के अनुमोदन पर जनपद सीईओ ने गोपीनगर पंचायत सचिव रनसायं मराबी को हटाकर ग्राम पंचायत लवकुश की सचिव अंजु कुजुर को गोपीनगर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वही ग्राम पंचायत केंदली में राशि प्रदाय करने के बाद पाँच वर्ष से अधूरे आँगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए तत्कालीन पंचायत सचिव रिझु राम को नोटिस जारी किया गया।