कुसमी/ कुंदन गुप्ता: सामरी विधायक व संसदीय सचिव आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत लगातार गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं। और पेड़ की छांव या पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बैठकर अपनी समस्या सुन रहे हैं। सोमवार को अभियान के तहत संसदीय सचिव ग्राम पंचायत सेरेंगदाग, जमीरापाठ, गोपातु, टाटीझरिया, बेंतपानी, सामरी, अमटाही व राजेंद्रपुर गाँवो का दौरा करके ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी और उसके निराकरण व समाधान के लिए अधिकारियों को भी निर्देशित किया हैं। जनसंपर्क उपरांत संसदीय सचिव ग्राम सबाग छात्रावास में बच्चों से साथ रात्रि विश्राम किया।
जनसंपर्क में निकले क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने कहा कि मैं देखने आया हूँ कि लोगों तक राज्य सरकार की जनकल्याणी योजनाओं का कितना लाभ लोगों तक पहुँच रहा है या नहीं। संसदीय सचिव के जनसम्पर्क में बढ़ी संख्या में ग्रामीण जुड़ रहे है, और अपनी छोटू-बढ़ी समस्या को रख रहे है। जनसंपर्क के दौरान किसानो ने बताया की कांग्रेस सरकार द्वारा लाखों रूपए का क़र्ज़ा माफ़ी होने से उनकी आर्थिक स्थित मजबूत हुई हैं। वही आंगनबाड़ी केंद्र में गर्म भोजन, और पौष्टिक आहार मिल रहा है जिससे बच्चे की सेहत साथ अच्छी शिक्षा भी लगातार मिल रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने संसदीय सचिव से सड़क, ज़मीन बँटवारा, नामांतरण, फौती, पेंशन व राशन कार्ड इत्यादि समस्या की माँग रखी। जिस पर सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को जल्द जल्द पूरा करवाने के किए कहा है। कार्यक्रम जनपद सदस्य खसरु राम बुनकर, ब्लांक उपाध्यक्ष विनोद यादव, संतोष इंद्रवार, बीडी यादव, इंद्रदेव यादव, सुरेश नाग, विक्रम गुप्ता, जी,संदीप कुजुर, पंचायत निरीक्षक महेश बुनकर सहित अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।