बलरामपुर: छठ त्योहार के दौरान थाना रामानुजगंज में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ हाथा पाई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

जानकारी के अनुसार छठ महापर्व में भारी भीड़ को देखते हुए थाना रामानुजगंज पुलिस ने व्यापक इंतजाम किया गया था। जगह जगह बैरिकेड्स तथा पुलिस बल तैनात किया गया था। गांधी चौक रामानुजगंज के पास थाना रामानुजगंज के एएसआई योगेंद्र जायसवाल की स्टाफ के साथ ड्यूटी लगाई गई थी, स्टाफ द्वारा मुस्तैदी से ड्यूटी की जा रही थी तभी शाम करीब 8 बजे एक ऑल्टो कार का चालक मनमाने तरीके से अपनी कार को घाट की तरफ ले जाने लगा जिसे वहा पर तैनात एएसआई जायसवाल ने युवक को कार को पार्किंग स्थल पर पार्क करने को कहा गया जिस पर युवक निशांत गुप्ता निवासी राजपुर ने एएसआई जायसवाल को मां बहन को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथा पाई करने लगा तथा वर्दी पर हाथ लगाते हुए फाड़ दिया जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उसे हिरासत में लेकर थाना लाकर धारा 353,332,186,294,506 आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!