अंबिकापुर: सार्वजानिक स्थान पर तलवार लहराकर आमनागरिकों को भयभीत करने वाले युवक पर सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही आदतन आरोपी गिरफ्तार किया है । इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी मॉनिटरिंग क़क्ष से शहर की निगरानी के दौरान तथ्य सामने आने पर तत्काल कार्यवाही की गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एक नग तलवार जब्त की है।

शहर मे शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालो असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा लगातार ऐसे आसामजिक तत्वों पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी मॉनिटरिंग क़क्ष के माध्यम से संवेदनशील छेत्रो मे पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।

इस मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि घटना दिनांक 22 मई को पुलिस टीम को कण्ट्रोल रूम के जरिये सूचना मिली कि चांदनी चौक के आस पास कुछ आसामजिक तत्व हाथ मे लाठी डंडा एवं हथियार लेकर मोटरसाइकिल मे घूम रहे हैं एवं आमनागरिकों को आतंकित कर रहे हैं, उसी दौरान मुखबीर सुचना मिली कि अंश पंडित साकिन मायापुर अम्बिकापुर हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए आमजनों को आतंकित कर रहा हैं एवं किसी बढ़ी घटना कारित करने के फिराक मे हैं।

तत्काल पेट्रोलिंग टीम द्वारा मौक़े पर जाकर देखने पर एक युवक हाथ में तलवार लेकर आमजनों को आतंकित करते हुए मिला मौक़े पर पुलिस स्टाप द्वारा अथक प्रयास से आरोपी को पकड़कर तलवार जप्त कर पुछताछ करने पर अपना नाम जयआदित्य तिवारी ऊर्फ अंश पंडित साकिन मायापुर अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी द्वारा तलवार लहराकर लोगो को भयभीत करने की घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 315/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं,आरोपी आदतन बदमाश किस्म का युवक हैं आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर मे पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय,प्र.आर छत्रपाल सिंह आरक्षक इदरीश खान, जयदीप सिंह, रुपेश महंत एवं सैनिक राकेश शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!