जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने झारखंड का शराब को छत्तीसगढ़ में तस्करी करते दो युवकों को रंगे दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों युवकों से पांच पेटी अंग्रेजी शराब व कार जब्त  किया है।

एसडीओपी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को वैगनआर कार क्र. सी.जी. 04 एच.ए. 8871 में भरकर तस्करी करते हुये खपाने के उद्देष्य से झारखंड तरफ से जशपुर की ओर आ रहे हैं जिसके सूचना पर  टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं शराब जब्ती कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार आरा चौकी क्षेत्र के गिरमा नाला के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार झारखंड तरफ से जशपुर की ओर जाने वाली कार क्र. सी.जी. 04 एच.ए. 8871 आता दिखा, जिसके चालक एवं सामने सीट में बैठे व्यक्ति को पुलिस द्वारा रोककर उनका नाम पूछा गया। वे दोनों अपना नाम राकेश कुमार सिन्हा एवं दूसरा व्यक्ति दिलीप कुमार रौतिया बताया एवं मौके का वीडियोग्राफी भी किया गया। उन दोनों से शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष कार की तलाशी लिया गया।तलाशी दौरान कार की डिक्की में 05 पेटी अंग्रेजी शराब 9 पी.एम. 120 नग 45 लीटर कुल कीमती 18,000 रू. का झारखंड प्रांत का मोनो स्टीकर लगा पाया गया। दोनों अभियुक्तों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से उन दोनों को अभिरक्षा में लिया गया एवं अंग्रेजी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अंग्रेजी शराब को खपाने के उद्देष्य से तस्करी कर लाना बताये। दोनो आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!