बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 लाख 20 हजार रुपए के 560 स्पिरिट के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि
झारखंड से छत्तीसगढ की ओर भारी मात्रा में अवैध तरीके से शराब बनाने के प्रयुक्त स्पिरिट का परिवहन किया जा रहा है, जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है और सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा है। पुलिस ने कनहर नदी पुल के पास मंडी बैरियर के सामने संदिग्ध वाहनो की चेकिंग प्रारंभ की थी। एक सफेद कलर का बोलेरो वाहन जेएच 03 ऐजे 9548 को रुकवाया वाहन चालक वाहन को छोडकर भागने का प्रयास किया जिले पुलिस ने गिरफ्तार किया। वाहन चालक ने अपना नाम हाफिज अंसारी पिता तेजामुल मिया (24) निवासी ग्राम सोरठा थाना पाटन जिला पलामू झारखंड बताया। पुलिस ने बोलेरो वाहन की तलाशी ली तो 14 नीले बड़ी जरकिन में शराब बनाने में उपयोगी 560 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि शराब बनाने में उपयोगी स्पिरिट को झारखंड के छत्तरपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने जब्त स्पिरिट की अनुमानित लागत 11 लाख 20 हजार व बोलेरो वाहन की 8 लाख रुपए आंकी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) (क) (ज), 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।