कोरिया: नशे के अवैध कारोबार पर कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है।SST टीम ने स्विफ्ट कार से सवा 06 किलो का गांजा जब्त किया है।

दरअसल समर्थ अभियान के तहत जिला क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा, कबाड़, आबकारी अधिनियम एवं जुआ सट्टा के कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश एवं थाना प्रभारी पटना के मार्ग दर्शन पर तथा विधान सभा निर्वाचन की घोषणा एवं आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने उपरांत कोरिया जिला के सीमा क्षेत्रों में नाकाबंदी लगाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों / अवैध वस्तुओं की सघन चेकिंग किया जा रहा है। SST टीम के चेकिंग के दौरान लगे नाकाबंदी डुमरिया में 17 अक्टूबर को एक सफेद रंग का स्वीफ्ट क्रमांक OD23H6187 को चेक करने पर अवैध रूप से स्वापक औषधि तथा मनःप्रभावी पदार्थ गांजा एक प्लास्टिक की बोरी में 06 पैकेट सेलो टेप से लपेटा हुआ, करीबन 6.230 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। इस दौरान घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार तथा दो मोबाइल फोन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!