कुसमी/ कुंदन गुप्ता: नगर के भुरसापारा मैदान में युवा क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता 2 अक्तूबर से शुरू हुआ था। समापन मैच रातासिली-बी और देवरी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में देवरी की टीम ने 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित कर ट्राफ़ी प्रदान किया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह व विशिष्ट अतिथि नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम व मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किक मारमार फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। रातासिली-बी एवं देवरी के बीच रोमांचक मुकाबले में देवरी की टीम ने तीन गोल दाग कर जीत दर्ज की। आयोजन समिति के अध्यक्ष जवाहिर लकडा, नीतीश तिर्की, शीतल तिर्की, सुनील नाग, मुकेश तिर्की, अनुराग सिंह, कटिमा सरपंच सुशील कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम को 11हजार और उपविजेता को 7हजार रूपए एवं ट्राफ़ी व खिलाड़ियो को मेडल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। मुख्यअतिथि हुमंत सिंह ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम को भविष्य कि शुभकामनाएं दी। कहा ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खिलाड़ी फुटबॉल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं। खेल में हार-जीत लगी रहती है, इससे निराश होने की ज़रूरत नही बल्कि ग़लतियों को सुधार करने की ज़रूरत है। इस मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष विनोद कुमार, पीसीसी डेलीगेस्ट सोनू अली, कुंजदेव भगत, बबलू राम, दीपक नागवंशी, सहनत राम सहित खेल प्रेमी बढ़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!