बलरामपुर: युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ.पलक वर्मा ,प्रभारी प्रियंका सारसर एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा एवं NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आदेशानुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेश एवं NSUI जिलाध्यक्ष रूपेश यादव के नेतृत्व में भाजपा के आरक्षण नीति के खिलाफ “छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र खोलकर अरुण प्रताप सिंहदेव शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ एवं शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय शंकरगढ़ में पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया।
बृजेश यादव ने बताया कि भाजपा के इसारे पर महामहिम राज्यपाल द्वारा विधेयक बिल में हस्ताक्षर नही किया जा रहा है उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा जो निर्धारित आरक्षण तय किया गया है बिल को पारित करने के लिए आग्रह किया लेकिन आज एक महीना बीतने को है पर आज तक बिल में हस्ताक्षर महामहिम के द्वारा नहीं किया गया है जो बीजेपी के केंद्र में बैठी सरकार के भेद भाव को दर्शाता है युवा कांग्रेस माँग करता है कि जल्द अगर बिल को पास नहीं किया जाता है तो युवा कांग्रेस एवं NSUI उग्र आंदोलन करेगी इस कार्यक्रम के दौरान NSUI जिला महासचिव आशिष यादव,जिला सचिव रयंक सोनी, सितेश, आलोक सुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थे।