बलरामपुर।प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस नीरज तिवारी ने कलेक्टर के नाम एसडीएम, एनएच 343 एसडीओ व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप 7 सितंबर को नवकी मोड़ पर सांकेतिक चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
20 अगस्त को ज्ञापन सौंप अंबिकापुर से रामानुजगंज तक एनएच 343 पर बने जानलेवा गड्ढों के सुधार के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था। एनएच 343 पर अंबिकापुर से रामानुजगंज तक 110 किमी. बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। विभागीय लापरवाही के कारण गड्ढे भरे नहीं जा रहे है, कहीं भरे भी जा रहे हैं तो बड़े-बड़े बोल्डर पत्थरों से भरे जा रहे हैं। जिसके कारण दो पहिया और चार पहिया वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है, वाहन चालक आए दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वाहन के टायर फट रहे हैं, लोगों को जान-माल की हानि हो रही है। एनएच 343 सड़क पर पड़ने वाले गागर, गेऊर, महान आदि के पुल-पुलिया पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए है जिनके स्थाई मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पत्र के माध्यम से अंबिकापुर से रामानुजगंज तक 110 किमी सड़क को तत्काल सुधार कर आवागमन हेतु सुगम बनवाने की मांग की गई थी। सड़क मरम्मत कार्य 10 दिवस के भीतर शुरू नहीं होने की स्थिति में यूथ कांग्रेस बलरामपुर के द्वारा एनएच 343 पर राजपुर में सांकेतिक चक्काजाम करने का उल्लेख किया गया था। अंबिकापुर से रामानुजगंज तक 110 किमी में सड़क मरम्मत का कार्य आज तक संतोषजनक रूप से आवागमन हेतु सुगम नहीं किया गया है। इसके विरोध स्वरूप यूथ कांग्रेस बलरामपुर के द्वारा ग्रामवासियों के साथ आगामी 7 सितंबर को नवकी मोड़ पर दोपहर 1 बजे से सांकेतिक चक्काजाम किया जाएगा।