Oplus_131072

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इन दिनों पूरे प्रदेश में सुशासन के तिहार मनाया जा रहा है। सुशासन के तिहार अंतर्गत आम जनता की समस्याओं का समय से  निराकरण करने  तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करने पूरे प्रदेश में शहर से लेकर गांव तक आवेदन लिए जा रहे हैं।

सुशासन तिहार में कई अनोखे और दिलचस्ब आवेदन आए हैं इसमें एक आवेदन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और यह चर्चा का केंद्र बन हुआ है।दरअसल अंबिकापुर जिले के मैनपाठ में सुशासन तिहार में एक युवक ने आवेदन पत्र में मैनपाट से ससुराल जाने के लिए मोटरसाइकल की मांग की है।ग्राम पंचायत कठनई पोस्ट कमलेश्वरपुर निवासी अगेश कुमार ठाकुर ने सुशासन तिहार में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अपने ससुराल व हाट बाज़ार जाने के लिए मोटरसाइकिल की मांग की। उसने लिखा है कि उसका ससुराल और हाट बाजार उसके गांव से  दूर है।उसने आवेदन में गरीब होने का भी जिक्र किया है।यह आवेदन पत्र खुलकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!