कुसमी/ कुंदन गुप्ता: गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को युवा एवं खेल कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यअतिथि जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह ने मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त आयोजन में स्कूली बच्चों व युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया और विजयी प्रतिभागियों को शील्ड मेडल और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया है।
जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह ने उक्त आयोजन की महत्ता को बताते हुए कहा कि लोक संस्कृतियों को जिनको हम भूलते जा रहे थे, उनको छत्तीसगढ़ शासन ने जीवंत रखने का प्रयास करते हुए लोगों को अपने परंपरा व संस्कृति से जुड़े रहने का अवसर दिया है। कार्यक्रम का सफल संचालन सीएससी हरकेश भारती द्वारा किया गया। समारोह में पीपीसी सदस्य सोनू अली, युकां विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर, युकां प्रदेश महासचिव पुर्णिमा सेमरिया, पार्षद मो. वाहिद, संदीप भगत, बीईओ डीके यादव, प्राचार्य मानिकचंद गुप्ता, युवा मितान नोडल अधिकारी ललित घरडे, राजेंद्र यादव, सीएससी शशांकभूषण दुबे, नीलेश दुबे, नंदकुमार गुप्ता, प्रेमशंकर यादव, योगेंद्र सिंह, सुप्रिया हालदार उपस्थित रहे।