बलरामपुर: खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के समस्त विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर युवा उत्सव वर्ष 2021-22 का आयोजन करने दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जारी दिशा-निर्देश के परिपालन में कलेक्टर कुंदन कुमार ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। जिला खेल अधिकारी मारकुस कुजूर ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड स्तर पर युवा उत्सव 7 से 13 दिसंबर 2021 तक तथा जिला स्तर पर युवा उत्सव 14 एवं 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। युवा उत्सव में लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन,शास्त्री गायक कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंग वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, मणिपुर शास्त्री नृत्य, उड़ीसी शास्त्री नृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी, वक्तुत्व कला विधाएं शामिल की गई है। युवा उत्सव में भाग लेने के लिए कलाकारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को जिला युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी तथा विकासखण्ड स्तर पर चयनित कलाकार जिला स्तर युवा उत्सव में शामिल होंगे। जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही राज्य स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर होने वाले युवा उत्सव के लिए कलेक्टर द्वारा निर्णायक समिति का गठन भी किया गया है। जिला स्तरीय समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अध्यक्ष, जिला खेल अधिकारी सदस्य सचिव, उप संचालक समाज कल्याण, सहायक आयुक्त आदिवासी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी को सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार विकासखंड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष, जनपद पंचायत के अध्यक्ष सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य/सचिव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं नगर पालिका अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया है।