बलरामपुर: बलरामपुर जिले के डवरा पुलिस चौकी अंतर्गत तोनी सरइपारा गांव में जमीन विवाद पर पांच लोंगो ने एक युवक की लाठी डंडे से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने पांच लोंगो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यप ने बताया कि तोनी सराइपारा गांव के 21 वर्षीय जितेश कुमार पैकरा पिता रामभगत पैकरा को गांव के ही 25 वर्षीय जगरनाथ पैकरा पिता भईया पैकरा, 24 वर्षीय राजपाल पैकरा पिता करम साय पैकरा, 38 वर्षीय सगत पैकरा पिता सतन पैकरा, 32 वर्षीय तिलकधारी पैकरा पिता मोहन पैकरा व 28 वर्षीय सारद पैकरा पिता करम साय पैकरा ने जमीन विवाद पर 28 मई को रात्रि करीब 9 बजे लाठी डंडे से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर पांच आरोप को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यप, सहायक उप निरीक्षक जहुर, तुलसीराम, जगतपाल सिंह, सुरेन्द्र रवि, सचित कुशवाहा राजेन्द्र कुजूर धर्मेन्द्र शर्मा, सागर सिंह, कुलदीप कुमार, नेपाल सिंह, अनिल पैकरा आदि मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!