सूरजपुर: जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्भावना और एकता का संदेश देने के लिए जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर इफ्फत आरा, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, नगर पालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ रवाना किया।
यह दौड़ पुराने विश्रामगृह से शुरू होकर स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में समाप्त हुआ। स्वतंत्रता दौड़ में मूसलाधार बारिश के बीच भी युवाओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित किए गए स्वतंत्रता दौड़ में शामिल नागरिकों के देशप्रेम की भावना के सामने बारिश भी फीकी पड़ गई। देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता का संदेश लेकर जिले के युवाओं, स्कूली बच्चों,जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने दौड़ लगाई। स्वतंत्रता दौड़ कार्यक्रम में कलेक्टर इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर वहिदुर रहमान, नगरपालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी, जिला पंचायत सभापति शशि सिंह, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री कुसुमलता राजवाड़े, कांग्रेस महिला मोर्चा ग्रामीण जिलाध्यक्ष आनंद कुंवर, जिला प्रभारी खेल अधिकारी सबाबे हुसैन आदि जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित रहे।