अम्बिकापुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान हेतु लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वीप सरगुजा द्वारा गांधी स्टेडियम में मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच के माध्यम से शहर के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासन एलेवन और पुलिस प्रशासन एलेवन के बीच क्रिकेट मैच का महामुकाबला हुआ। क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन एलेवन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। 15 ओवर में 70 रन लक्ष्य पुलिस प्रशासन को दिया। दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए पुलिस प्रशासन एलेवन की टीम ने सात विकेट से 70 रन के लक्ष्य को पूर्ण करते हुए अपनी जीत दर्ज की। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का लुत्फ लेते नजर आए। वही कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में इस वर्ष 18-19 वर्ष के 24 हजार से ज्यादा युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं। युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप सरगुजा द्वारा मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने कुंदन जिले के सभी मतदाताओं से 17 नवंबर मतदान दिवस के अवसर पर शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं से अपील की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!