जशपुर: जशपुर जिले के थाना सन्ना क्षेत्र के ग्राम धौरापाठ में एक युवक श्रवण यादव ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मृतक श्रवण यादव, उम्र 34 वर्ष, ग्राम धौरापाठ के निवासी थे। उनका शव 01 दिसंबर 2024 को पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक के किसी महिला के साथ संबंध थे, जिसे कुछ ग्रामीणों ने देख लिया था। इसके बाद विवाद हुआ और मृतक पर गांव वालों ने काफी दबाव डाला।मृतक पर हर्जाने के तौर पर 2 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे उसने दे दिया था, लेकिन बाद में और 5 लाख रुपये की मांग की गई। इस दबाव के चलते श्रवण यादव ने 29 नवंबर 2024 को फेसबुक पर आत्महत्या की बात लिखी थी और उसी दिन घर से बाहर निकलकर जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  किया है।  सभी आरोपी फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी बगीचा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है।आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!