सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने विकासखण्ड अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। आयोजित बैठक में समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक सहायक, जिला परियोजना अधिकारी (आर.एम.एस.ए.), सहायक परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित रहे।
बैठक में प्रगतिरत एवं अप्रारंभ निर्माण कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के संबंध में समग्र शिक्षा अन्तर्गत सत्र 2012-13 से 2017-18 तक लंबित 37 प्रगतिरत एवं अप्रारंभ निर्माण कार्यों में जो कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है, उन्हें 31 मार्च 2022 तक पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये। जो कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है उनका विस्तृत प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर जमा करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि उनके विरूध आर.आर. सी. प्रकरण दर्ज कराने हेतु सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया जा सके एवं जहां जगह की दिक्कत आ रही है, उसके लिये तत्काल सक्षम अधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देश दिये। साथ ही इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का विलयन हो यदि अभियंता, एस.डी.ओ. के द्वारा हस्ताक्षर, सत्यापन में विलंब होता है, तो यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।
कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालया में सोलर पैनल को स्थापना समग्र शिक्षा अन्तर्गत संचालित जिले के समस्त कस्तुरखा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में 31 मार्च 2022 तक सोलर पैनल स्थापित करने हेतु अधिकारी को निर्देशित दिये।
बच्चों के लिये भवन की उपलब्धता के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसी संस्था जहां बच्चे अधिक है एवं बैठने की जगह कम है या बाहर बैठकर पढ़ने को मजबूर है, ऐसे पुराने भवनों का उनका विधिवत मरम्मत हेतु सूची वीडियो क्लिपिंग के साथ 31 मार्च 2022 के पूर्व भेजने के निर्देश दिये। शिक्षकों की उपस्थिति एवं विद्यालय के सुचारू संचालन हेतु (समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक) पी०आर०सी०, सी०ए०सी० के माध्यम से माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों का फोटोग्राफ 10ः30 बजे तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। शाला प्रबंधन समिति एवं शाला विकास समिति के प्रशिक्षण के संबंध में जिपं सीईओ ने शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर के तत्वाधान में आयोजित एसएमसी प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण उपरान्त टेस्ट लेने के निर्देश दिये। उन्होंने समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत बालिका शिष्यावृत्ति, एस्कार्ट एवं ट्रांसपोर्ट एलाउन्स को हितग्राही बच्चों के खाते में स्थानान्तरण किये जाने के निर्देश दिये।