बलरामपुर: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का जोन स्तरीय खेल का आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जिले के ग्रामीण एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम चरण में 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राजीव गांधी युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया था। द्वितीय चरण में 08 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक जोन का निर्धारण किया गया है। विकासखण्ड स्तर के लिए द्वितीय चरण के सफल आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि में जोन स्तर पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल स्थान मैदान में उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।